घर के अंदर बड़ेर में महिला फांसी लगाकर दी जान
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र में ग्राम अमहवाडाड़ स्थित एक 21 साल की महिला आज दिन बुधवार की सुबह करीब 10 बजे घर के अंदर बड़ेर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। चर्चा है कि महिला घरेलूकलह के चलते यह आत्मघाती कदम उठाई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
सरई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमहवाडाड़ निवासी सूचना कर्ता हिरालाल बसोर ने अपने चचेरा बतीज धनराज बसोर के साथ आज सुबह थाना पहुंच कर सूचना दिया कि चम्पा बसोर पति अंजनी बसोर उम्र 21 वर्ष ने घर के अंदर बड़ेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई।
जिस वक्त चम्पा ने यह कदम उठाया उस वक्त सूचना कर्ता व परिवार के अन्य सदस्य शासकीय उचित मूल्य दूकान में खाद्यान्न लेने गये हुये थे। इस सूचना पर जब हिरालाल बसोर अपने घर पहुंचा तो उसकी छोटी बहु चम्पा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। घटना के सूचना के आधार पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। सरई पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।