SINGRAULI NEWS : शहर में तीन दिनों से ठप है अमृत जल योजना की वाटर सप्लाई

By Awanish Tiwari

Published on:

बाल्टी भर पानी के लिए परेशान हैं शहरवासी

SINGRAULI NEWS : नगर पालिक निगम क्षेत्र सिंगरौली के बैढ़न सहित आसपास के मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से अमृत जल योजना की वाटर सप्लाई बंद पड़ी हुई हंै। बताया जा रहा है कि वाटर सप्लाई के दो मोटरों के जलने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं शहर में पेयजल आपूर्ति बंद होने से रहवासियों को बाल्टी भर पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि नगर निगम के अमृत जल योजना बैढ़न की जल आपूर्ति पिछले दो महिने से लड़खड़ाई हुई हैं। आलम यह है कि पिछले तीन दिनों से शहर में पानी की सप्लाई न होने के कारण यहां के रहवासी बाल्टी भर पानी के लिए हैंडपंप में लंबी कतारे लगाने के लिए विवश है। हालांकि यह समस्या आज की नहीं हैं। बैढ़न में अमृत जल योजना की व्यवस्था बे-पटरी पर हैं। वही रहवासी बताते हैं कभी-कभी 10 मिनट के लिए ही पानी की सप्लाई की जाती हैं।

उसमें भी आए दिन बदबूदार पानी घरों में पहुंचता है। इस समस्या के बारे में मेयर अध्यक्ष एवं ननि के अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया गया। लेकिन इसका सही निराकरण नही हो पाया हैं। यहां के रहवासियों को एक और जहां बाल्टी भर पानी के लिए दो-तीन दिनों से इधर-उधर परेशान होना पड़ रहा है। वही जब दूसरी ओर गंदा पानी पीने के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा हैं। फिलहाल शहर में लचर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर लोगबाग काफी परेशान हैं।

इनका कहना

दोनों मोटर खराब हो गये थे। मरम्मत कार्य करा दिया गया हैं। कल दिन सोमवार से शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था चालू हो जायेगी।
व्हीपी उपाध्याय
कार्यपालन नपान सिंगरौली

 

Leave a Comment