पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Singrauli news: सिंगरौली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2025) के तहत सड़क दुर्घटनाओं(road accidents) की रोकथाम एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस सिंगरौली(Traffic Police Singrauli) द्वारा आज हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भापुसे) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रैली का मार्ग एवं कार्यक्रम: हेलमेट बाइक रैली पुलिस(helmet bike rally police) अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर महाजन मोड़, रिलायंस तिराहा(Reliance Tiraha), कॉलेज तिराहा, पुराना यातायात तिराहा, मस्जिद तिराहा, ड्यूटी तिराहा, इंदिरा चौक होते हुए पुन: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की।
सड़क सुरक्षा(road safety) जागरूकता के प्रयास: रैली के दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मारुति वैन के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहों पर जागरूकता संबंधी वीडियो क्लिप(video clip) दिखाए गए। स्थानीय गीतों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने के फायदे बताए गए। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान थाना प्रभारी यातायात(police station incharge traffic) दीपेंद्र सिंह ने कहा, हेलमेट बाइक रैली का उद्देश्य आमजन को हेलमेट(helmet) पहनने की आवश्यकता और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है। यातायात नियमों का पालन करके न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रखा जा सकता है। हम सभी से अपील करते हैं कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, तेज गति से वाहन न चलाएं और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें।