singrauli news : विन्ध्यनगर प्लांट से जयनगर जुवाड़ी तक लगा घंटो जाम, आवागमन हुआ प्रभावित

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

singrauli news। रविवार को विन्ध्यनगर प्लांट से जयनगर जुवाड़ी जाने वाले मार्ग पर हाईवा, ट्रक जैसे भारी वाहनों की वजह से कई घंटों तक जाम लग गया जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा।

मिली जानकारी के अनुसार विन्ध्यनगर प्लांट से राखड़ लोड़ हैवी वाहन जयनगर, जुवाड़ी की संकरी रोड से गुजरते हैं जिससे आये दिन जाम लगा रहता है। जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओवरलोड भारी वाहन यातायात पुलिस से नजर बचाकर संकरी सड़कों से आये दिन गुजरते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं तथा जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

Leave a Comment