Singrauli News: इलाज के दौरान पति की भी मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख किया हंगामा

By Awanish Tiwari

Published on:

इलाज के दौरान पति की भी मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख किया हंगामा

singrauli news: तिनगुड़ी चौकी क्षेत्र के पुरानी देवसर चटुआ नाला(Devsar Chatua Drain) के पास तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर(highway collision) से बुधवार की शाम महिला की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार को इलाज(Treatment) के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। इधर दुर्घटना में घायल बच्चे(Children) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दंपती की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर पति-पत्नी का शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। झुरई-सरई मार्ग स्थित पुरैल में दिनभर आवागमन बंद रहा। एसडीओपी और तहसीलदार(SDOP and Tehsildar) सहित मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटे रहे।

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद हाइवा वाहन(highway vehicle) भी पलट गया था। मगर ग्रामीण और मृतक के परिजन वाहन मालिक पर साजिश के तहत कुचलने का आरोप लगाया है। मौके पर एसडीओपी देवसर(SDOP Devsar) सहित भारी संख्या में पुलिस बल भीड़ को काबू में करने तैनात रहे।

Leave a Comment