रिहंद डैम का लेवल घटे तो शुरू हो बिजली निर्माण, यूनिट में मेंटेनेंस का कार्य
Singrauli News: सिंगरौली में रिहंद डैम(Rihand Dam) अभी लबालब है, जिसके चलते शाहपुर स्थित पॉवर जनरेशन यूनिट बंद(power generation unit off) है। जब डैम का लेबल 2 meter कम हो जाएगा, तब यहां बिजली का उत्पादन शुरू होगा। इस दौरान पॉवर जनरेशन यूनिट(power generation unit) में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि शाहपुरा स्थित स्मॉल हाईड्रो power plant की पॉवर जनरेशन यूनिट में 4-4 MW की दो टरबाईन लगी हुई है। जब डैम में आने वाला पानी ऊंचाई से इन टरबाईन पर गिरता है, तो उनके घूमने से यहां बिजली का उत्पादन होता है। इसके लिए जरूरी है कि डैम का लेबल कम हो, क्योंकि यदि पानी लबालब होगा तो गिरने वाले पानी की ऊंचाई कम होने की वजह से टरबाइन उतनी स्पीड मेें नहीं घूमेगी, जिसके चलते बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। मड़ीखेड़ा डैम का फुल लेबल 279 मीटर है तथा वर्तमान में डैम के लेवल व गिरने वाले पानी के लेवल के बीच अभी 6 मीटर का अंतर है, जब यह अंतर 8 मीटर हो जाएगा, तो फिर टरबाईन पर पानी छोडक़र बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब बारिश अच्छी होती है तो पॉवर जनरेशन यूनिट उदास हो जाती है, क्योंकि बिजली बनाने के लिए वो डैम खाली होने का इंतजार लंबा हो जाता है