नवांकुर संस्था एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में 150 बोरी का किया बोरी बंधान
Singrauli news: सिंगरौली- जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पापल करौंदिया नदी में जल उद्गम स्थान पर जल संरक्षण संबंधित संरचनाओं को संरक्षित करने का कार्य मेढ़ बांध कर बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी सह कृषि विस्तार अधिकारी मोहन लाल पाटीदार,सेक्टर निवास, नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच प्राणपति साहू,सचिव उमेश कुमार दुवेदी की मौजूदगी में। कार्यक्रम का शुभारंभ नारियल धूप अगरबत्ती पूजन कर किया गया वहीं लड्डू बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। नोडल अधिकारी सह कृषि विस्तार अधिकारी मोहनलाल पाटीदार ने बताया कि जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” की शुरुआत हो चुकी है,जो 30 जून तक सतत रूप से चलेगा। इस महाअभियान का उद्देश्य न केवल नए तालाबों का निर्माण और पुराने जल स्रोतों का पुनरुद्धार करना है और जन जन को जागरूक कर बरसात का पानी संचयन हेतु जानकारी देना है। बोरी बंधान कार्य प्रात: 8:00 बजे से जन समुदाय एकत्रित होकर कार्य प्रारंभ किया गया।
उपस्थित समस्त जन समुदाय द्वारा लगभग 150 बोरी का प्रयोग कर नाले के बहाव को रोका गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद सिंगरौली की टीम,रोजगार सहायक विनीता जयसवाल,वार्ड पंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।