Singrauli News: सिंगरौली जिले के ग्राम सिद्धि कला में अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल का महा मुकाबला

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सिंगरौली जिले के ग्राम सिद्धि कला में अंतर्राज्यीय का महा मुकाबला

हमारे सिंगरौली जिले में ग्राम सिद्धि कला के ग्राउंड में खेल ा जा रहा है मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के कई जिलो के धुरंधर वॉलीबॉल टीम खिलाड़ी आ रहे हैं आजमगढ़ बनारसी एमपी पुलिस सिंगरौली वह अन्य जगह ों के भी वॉलीबॉल खिलाड़ी हमारे सिंगरौली जिले के सिद्धि कला गांव में आ रहे हैं हैं

सिंगरौली जिले में 9 जनवरी 2025 से volleyball प्रतियोगिता स्टार्ट हो गई है जो की 12 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगी अगर आप इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप हमारे सिद्धि कला के ग्राउंड में आई और वॉलीबॉल पर कविता का आनंद उठाइए

इन सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

इस अवसर पर जिला एमेच्योर वॉलीबॉल संघ के सचिव राजेंद्र बैस, कोषाध्यक्ष अनिल वैश्य, शासन रिलायंस पॉवर प्लांट अतिरिक्त वाईस प्रेसिडेंट अरुण जेना, सीएसआर हेड फ़ज़ल अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी देवपति सिंह, सरपंच सिद्धिकला गुलाब सिंह, आयोजन समिति से अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह,भागीरथी सिंह, संतोष कुमार, छत्रपति सिंह,जामवंत वैश्य व कौशल्या इंटरप्राइजेज के मालिक बलिराम वैश्य  शाहिद भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

12 जनवरी 2025 को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा जो की अभी तक यह पता नहीं है किस-किस टीम के साथ खेल ा जाएगा फाइनल मैच

Leave a Comment