Singrauli News: स्वरलय संगीत संस्थान में निरंतर संचालित है नि:शुल्क संगीत शिक्षा का कार्यक्रम

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सुसंस्कार सोशल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित

सिंगरौली। सुसंस्कार सोशल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित स्वरलय संगीत संस्थान में निशुल्क रूप से संगीत शिक्षा का कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जा रहा है । जिसमे उच्च प्रशिक्षित संगीत प्रशिक्षकों के द्वारा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत का गायन व हारमोनियम तबला वायलिन गिटार कीबोर्ड का वादन की शिक्षा विधिवत रूप से निरंतरता के साथ प्रदान की जा रही है । ततसंबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के समन्वयक व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील पांडेय ने बताया की हमारे यहाँ संस्थान में हर वर्ग के बालक /बालिकाएं ,महिला/पुरुषों को स्वरलय संस्थान कार्यालय घुरीताल/विन्ध्यनगर में नि:शुल्क गायन व वादन का उच्च प्रशिक्षित संगीतकारों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण(Free training by highly trained musicians) प्रदान किया जा रहा है। इसीक्रम में सैकड़ो बालक /बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा चुका है । उर्जान्चल अंचल के सभी संगीत गायन व वादन प्रेमियों से आग्रह है कि उक्त अवसर का लाभ उठाकर निशुल्क संगीत शिक्षा प्राप्त करें। आज की क्लासेज में प्रमुख रूप से विवेक प्रधान,महिमा तिवारी, प्रभात मिश्रा, संजय सिंह , जय पांडे, विनय मिश्रा की उपस्थिति रही ।

Leave a Comment