Singrauli News: स्वरलय संगीत संस्थान में निरंतर संचालित है नि:शुल्क संगीत शिक्षा का कार्यक्रम

By Awanish Tiwari

Published on:

सुसंस्कार सोशल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित

सिंगरौली। सुसंस्कार सोशल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित स्वरलय संगीत संस्थान में निशुल्क रूप से संगीत शिक्षा का कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जा रहा है । जिसमे उच्च प्रशिक्षित संगीत प्रशिक्षकों के द्वारा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत का गायन व हारमोनियम तबला वायलिन गिटार कीबोर्ड का वादन की शिक्षा विधिवत रूप से निरंतरता के साथ प्रदान की जा रही है । ततसंबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के समन्वयक व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील पांडेय ने बताया की हमारे यहाँ संस्थान में हर वर्ग के बालक /बालिकाएं ,महिला/पुरुषों को स्वरलय संस्थान कार्यालय घुरीताल/विन्ध्यनगर में नि:शुल्क गायन व वादन का उच्च प्रशिक्षित संगीतकारों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण(Free training by highly trained musicians) प्रदान किया जा रहा है। इसीक्रम में सैकड़ो बालक /बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा चुका है । उर्जान्चल अंचल के सभी संगीत गायन व वादन प्रेमियों से आग्रह है कि उक्त अवसर का लाभ उठाकर निशुल्क संगीत शिक्षा प्राप्त करें। आज की क्लासेज में प्रमुख रूप से विवेक प्रधान,महिमा तिवारी, प्रभात मिश्रा, संजय सिंह , जय पांडे, विनय मिश्रा की उपस्थिति रही ।

Leave a Comment