Singrauli News: जियावन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को किया जप्त- पढ़े पूरी खबर

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: अवैध रेत के परिवहन (Illegal sand transportation) में लिप्त एक टै्रक्टर को जियावन पुलिस ने ग्राम कोहराखोह से जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोहराखोह में एक नीले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर-ट्राली जिसका नंबर एम. पी. 66ए 3740 महान नदी से अवैध बालू (रेत) बालू लोडकर परिवहन के लिये जा रहा है–Singrauli News

ये भी पढ़े :Coconut Ice Cream: इस गर्मी में बनाएं स्वादिष्ट और टेस्टी नारियल आइसक्रीम….

सूचना की तस्दीक कार्यवाही किया तो मौके से ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर भाग गया । उक्त टैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बालू (कीमती 5000/-) पाये जाने पर मौके से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध थाना जियावन में अपराध क्रमांक 244 / 2024 धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खनिज अधनियम 1957 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है |

ये भी पढ़े :Singrauli News: घर से शौच के लिए निकली युवती का कुयें मिला शव, जांच में जुटी माड़ा पुलिस

Leave a Comment