Singrauli News: संयुक्त तहसील भवन का किया लोकार्पण

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

संयुक्त तहसील भवन का किया लोकार्पण

चितरंगी: प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हितार्थ के लिए कई योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभ प्रदान किया जा रहा हैं। वही उनके खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है। उक्त आशय का उद्गार संपतिया उईके पीएचई एवं जिले की पालक मंत्री ने संयुक्त तहसील दुधमनिया भवन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया।

विदित हो कि जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके(Minister in charge of the district Sampatiya Uikey) के मुख्य अतिथि में एवं राधा सिंह राज्यमंत्री के अध्यक्षता में 7 करोड़ 95 लाख से निर्मित संयुक्त तहसील भवन दुधमनिया का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चन कर किया गया। उपस्थित किसानों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संयुक्त भवन के निर्माण से अब 65 गावों के लोगो को लाभ प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए साइबर तहसीलए लोक सेवा गारंटी आदि लागू कर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

Leave a Comment