कोतवाली बैढ़न पुलिस टीम को 1 किशोरी अपहृता एवं एक 19 वर्षीय गुमशुदा को दस्तयाब करने में सफलता मिली है।
Singrauli News: घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 21 नवम्बर को सूचनाकर्ता द्वारा अपनी 17 वर्षीय नातिन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में धारा 137(2) बीएनएस कायम किया गया एवं 4 नवम्बर को 19 वर्षीय गुमशुदा निवासी गनियारी के घर से बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में गुम इंसान कायम किया गया था। सायबर सेल(cyber cell) की मदद से अपहृता एवं संदेही की लोकेशन सूरत एवं गुजरात की प्राप्त होने पर एएसपी एवं सीएसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा पुलिस टीम गठित कर सूरत, गुजरात रवाना किया गया। पुलिस टीम(police team) द्वारा 19 वर्षीय गुमशुदा को सूरत, गुजरात से दस्तयाब किया गया एवं नाबालिग अपहृता व संदेही के संबंध में पता-तलाश करने पर दोनों के दमोह म.प्र. जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा अपहृता एवं अपहृता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को दमोह म.प्र.(Damoh Madhya Pradesh) से दस्तयाब किया गया। नाबालिग अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरी अशोक सिंह परिहार, सउनि सजीत सिंह, प्रआर अंकित सिंह, म.प्र. आर शकुन्तला यादव व सायबर सेल सिंगरौली म.प्र. का सराहनीय योगदान रहा।