मप्र जन अभियान परिषद् की ओर से स्वैच्छिक संगठन युवाओं को जन-जन तक पहुंचने में सहयोग करें
Singrauli News: मप्र जन अभियान परिषद् की ओर से स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुय अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अनुराग मोदी रहे। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ अवनीश दुबे, डॉ. आरडी पाण्डेय, राजकुमार विश्विकर्मा जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद्, विकासखंड समन्वयक प्रभुदयाल दाहिया उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मुयि अतिथि दिलीप शाह ने कहा कि सभी स्वैच्छिक संगठनों को सामाजिक कार्यो एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करना चाहिए स्वैच्छिक संगठन कीसी एक विषय पर विशेष कार्य कर अपना पहचान स्थापित करना चाहिए। विषय विशेषज्ञ अवनीश दुबे ने स्वैच्छिक संगठनों का महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. आरडी पाण्डेय ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर विषय पर जानकारी प्रदान की गई। स्वैच्छिक संगठनों का प्रशिक्षण समापन सत्र में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, प्रियंका सिंह लेखाधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली(District Panchayat Singrauli) उपस्थित रहे। विधायक ने जन अभियान परिषद् की ओर से स्वैच्छिक संगठनों के प्रशिक्षण के बारे में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए स्वैच्छिक संगठन महत्वापूर्ण योगदान दे रहे है। जन अभियान परिषद् के साथ जुड़ कर कार्य कर है।