शीघ्र होगा संचालित, डिजिटल लायब्रेरी के साथ साथ छात्रवास की भी मिलेगी सुविधा
Singrauli News: सिंगरौली 25 अप्रैल 2025/ 60 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले एवं प्रदेश का पहला निर्माणाधीन माईनिंग कालेज तियरा का विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला(Collector Mr. Chandra Shekhar Shukla) के द्वारा निरीक्षण किया जाकर संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देश दिए कि चल रहा निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय में पूर्ण किया जायें।
विदित हो कि यह मध्यप्रदेश का पहला माईनिंग कालेज(Mining College) है। जो सिंगरौली जिला में स्थित ग्राम तियरा में संचालित होगा। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। माइनिंग कालेज(Mining College) में जहा डिजिटल लायब्रेरी(Digital Library) होगी वही छात्रो के लिए छात्रावास की सुविधा रहेगीं। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार सहित संविदाकार उपस्थित रहे।