शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज एवं होली संपन्न होने पर मप्र अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने जिला प्रशासन का जताया आभार
Singrauli News: मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने जिला प्रशासन को अमन चैन भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सुरक्षा व्यवस्था में जुमा की नमाज एवं होली संपन्न होने पर दी बधाई एवम किया आभार, श्री सिद्दीकी ने कहा कि सिंगरौली जिला शांति की टापू कही जाती है जिसमें सभी वर्ग अपने-अपने त्योहारों को भाईचारगी के साथ मनाते हैं, सिंगरौली जिले में रमजान में जुमा और होली हर्षोल्लास पूर्वक भाईचारगी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया जो हिंदू मुस्लिम की एकता का मिसाल है जो हमेशा गंगा जमुना की तहजीब कायम रहेगी ,कई बार ऐसा हुआ है की जुमा में होली का पर्व दोनों एक साथ आया है जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है जिसके लिए जिला प्रशासन जिला कलेक्टर सिंगरौली श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री जी को बहुत-बहुत बधाई दिया है एवम आभार किया है श्री सिद्दीकी ने आशा किया है कि आने वाले समय में भी दोनों वर्गों का त्यौहार मिलजुल कर अमन चैन शांतिपूर्ण तरीके एवम भाईचारगी के साथ जिला प्रशासन के सहयोग से मनाया जाएगा अंत में श्री सिद्दीकी ने सिंगरौली वासियों को होली एवं रमजान की बधाई दी है।