singrauli news : नौकरी का झांसा देकर रकम ऐंठने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

nai takat news सिंगरौली। नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी लेटर पैड के सहारे फ्रॉड करने वाले एक नटवरलाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी आशीष कुमार शाह पिता राजकुमार शाह निवासी बैढ़न द्वारा थाना बैढ़न में एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी शिवानंद जायसवाल पिता रामजियावन जायसवाल निवासी ग्राम सेमरिया थाना माड़ा के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर राशि हड़पने एवं फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के संबंध में दिया गया था। शिकायत जांच उपरांत थाना बैढ़न में प्रथम दृष्टया धारा 420 भादवि का घटित होना पाये जाने पर धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी शिवानंद जायसवाल द्वारा फरियादी के अलावा अन्य लोगों से भी पैसा लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। आरोपी उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में छुप रहा था। जिसकी पुलिस लगातार पता तलाश कर रही थी। जहां बीते दिन 28 अप्रैल को विश्रामपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर विधिवत पूछतांछ करने पर वर्ष 2020 से 2023 तक आईआरसीटीसी के अधीनस्थ प्राइमवन कम्पनी में कार्य करता था उसी दौरान उसके पास आफिस में आईआरसीटीसी के लेटरपैड एवं सील रहती थी।

उसके द्वारा पवन कुमार शाह, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आशीष कुमार शाह, राकेश कुमार गुप्ता के नाम से फर्जी ऑफर लेटर आईआरसीटीसी के लेटरपैड पर 6 जनवरी 2021 को तैयार किये गये थे एवं उसके द्वारा आईआरसीटीसी जबलपुर के नाम से फर्जी मेल आइडी तैयार की गई थी। जिसके माध्यम से उसके द्वारा आशीष कुमार शाह, सुरेन्द्र गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, पवन कुमार शाह के नाम से आईआरसीटीसी के लेटरपैड पर ऑफर लेटर तैयार कर भेजा गया था।

 

जिसके एवज में उसे धनराशि प्राप्त हुई थी। आरोपी के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छलपूर्वक रकम अर्जित करने से प्रकरण में धारा 467,468,471 भादवि बढाई गई एवं आरोपी उपरोक्त को आज 29 अप्रैल को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र रावत, अशोक सिंह वघेल, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, अवधलाल सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment