SINGRAULI NEWS : नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को नौडिहवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

SINGRAULI NEWS  । गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी अंतर्गत नाबालिग को शादी का झांसा देकर आरोपी रामललित कोल ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर नौडिहवा चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ६ दिसंबर को पीड़िता अपने मांता पिता के साथ थाना उपस्थित आकर आरोपी रामललित कोल पिता भोला कोल निवासी खैडार के विरूद्ध नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का झासा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म (बालात्कार) करने संबंधित रिपोर्ट लेख करायी थी जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अप.क्र. 378/24 धारा 64 (1), 137 (2), 87 बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना को गंभीरता से देखते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस चौकी नौडिहवा स्टाप द्वारा आरोपी रामललित कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल पचौर में भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ.नि. उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत, प्र. आर. फूल सिंह, प्र.आर.धीरेन्द्र पटेल, आर.राजेश मिश्रा, आर.सहजानंद सिंह, आर.राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

 

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली पुलिस ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त कर 176 आरोपियों पर कार्यवाही की

Leave a Comment