Singrauli News: कलेक्टर के नोटिस का नही दिखा असर, फिर हुई तीव्रता ब्लास्टिंग

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कोल खदान परियोजना की मनमानी से दहशत में हैं बैढ़नवासी

Singrauli News: कोल कंपनियों(companies) के मनमानी से बैढ़नवासी दहशत हैं। कोल खदानों(coal mines) में तीव्रता से ब्लास्टिंग किये जाने को लेकर कलेक्टर ने एनसीएल परियोजनाओं महाप्रबंधको के साथ-साथ रिलायंस कोल माईन्स(Reliance Coal Mines) के सीईओ(ceo) को नोटिस(notice) थमा आज तलब किया था। किन्तु उक्त परियोजना के प्रमुखो ने गोलमाल जवाब दिया है।

दरअसल पिछले करीब एक सप्ताह से NCL परियोजना के दुद्धिचुआ, निगाही, अमलोरी, जयंत के साथ-साथ(Reliance Coal Block) में इन दिनों हैवी तीव्रता के blasting से बैढ़न अंचल के बिल्डिंयां कापने लगती है। कलेक्टर ने उक्त परियोजना के महाप्रबंधको व रिलायंस के सीईओ को नोटिस देकर आज तलब कर जवाब मांगा। लेकिन एनसीएल के अधिकारियों(NCL officials) ने गोलमाल जवाब दिया है।

Leave a Comment