Singrauli News: शहरी क्षेत्र में धूल-प्रदूषण से अब लोगों को मिलेगी राहत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शहरी क्षेत्र में धूल-प्रदूषण से अब लोगों को मिलेगी राहत

सिंगरौली. नगर प्रशासन ने शहर को स्वच्छ और धूल मुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब नगर की सडक़ों पर स्प्रिंकलर वाटर मशीन चलाई जाएगी। जिससे मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर धूल की समस्या से राहत मिलेगी। शुक्रवार नगर निगम परिषर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल एवं निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर दो नग नवीन वाटर स्प्रिकल मशीन(NG Naveen Water Sprinkle Machine) का विधिवत लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस विशेष मशीन से नगर क्षेत्र को धूलकण से मुक्त किया जाएगा। ए जिससे सफाई व्यवस्था और बेहतर बनेगी और नगर अधिक स्वच्छ रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा(Municipal Corporation Commissioner DK Sharma) ने मशीन की खूबियों से अवगत कराते हुए कहा कि मशीनों को लाने का उद्देश्य शहर के बढ़ते प्रदूषण को कम करना था। इनका लोकपर्ण किया गया है। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य खुर्शीद आलम, श्यामला देवी, पार्षद संतोष शाह, आशीष वैश्य, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर आरपी वैश्य सहित पार्षद एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment