राशन वितरण में मनमानी पर ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगाया ताला, तहसीलदार ने किया निरीक्षण
सिंगरौली- जिले के साजापानी ग्राम पंचायत में राशन वितरण को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान में तालाबंदी कर दी। उनका आरोप है कि कोटेदार ने मार्च से मई तक का राशन वितरित नहीं किया है।
सूचना मिलते ही सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का ताला खुलवाकर गोदाम का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने मई माह का राशन तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए।
मार्च और अप्रैल के राशन की शिकायत को लेकर तहसीलदार ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने समिति प्रबंधक झारा सुरसेन जायसवाल को बुलाकर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने तीन महीने का राशन गबन कर लिया है।