Singrauli news: नए साल पर 6 आरोपियों ने मिलकर उतारा था चार लोगों को मौत के घाट

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

नए साल पर 6 आरोपियों ने मिलकर उतारा था चार लोगों को मौत के घाट

Singrauli news: सिंगरौली. जिले के बरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोखर(Village Barokhar) में हुई चार लोगों की नृशंस हत्या की वारदात को 6 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए सोमवार को पुलिस(Police) उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडेय ने पुलिस कंट्रोल में press conference की। DIG ने मामले को इतनी जल्दी ट्रेस करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस(Police) की प्रशंसा करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। जब उनसे हत्या का कारण पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए कहा कि पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते अंजाम दिया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि बीते 4 जनवरी को ग्राम बड़ोखर में सुरेश प्रजापति के मकान में सेप्टिक टैंक में चार लाशें पड़ी होने की सूचना मिली थी। जेसीबी की मदद से लाशों को बाहर निकाला गया तो उनकी पहचान करण पुत्र राजेश साहू, पप्पू उर्फ जोगिंदर महत्तो पुत्र उदय महत्तो, राकेश सिंह उफघ्र् सोनू पुत्र महाबली सिंह एवं सुरेश पुत्र हरिप्रसाद प्रजापति के रूप में हुई। चूंकि सभी मृतकों क ेशरीर पर चोटों के निशान थे तथा लाशों को छुपाने के लिए ही सेप्टिक टैंक में फेंका गया था, इसलिए यह तो तय था कि 2 जनवरी को न्यू ईयर की पार्टी में ही इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस की एफएसएल व साइबर टीम ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पार्टी में शामिल रहे लोगों के नाम सामने आए, तो फिर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस ने पांच आरोपियों को सिंगरौली व उसके आसपास से तथा एक आरोपी को सोमवार को बनारस से गिरफ्फ्तार किया। कमरे में मृतकों के जूते में मोजे रखे थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन पर सोते समय हमला किया गया है।

इन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम: चार हत्याओं को अंजाम देने वाले जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें राजा पुत्र अमर रावत निवासी नेहरू गेट के पास जयंत, बुद्धसेन साकेत उर्फ शुभम पुत्र रामधनी साकेत नि. बरहटी बरगवां, रोहित पुत्र रामविचारे साकेत निघ्. नेहरू गेट गर्दा बस्ती चौकी जयंत, नीरज पुत्र महेंद्र साकेत नि. जयंत के अलावा एक 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी भी इसमें शामिल है। आरोपी राजा रावत के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 4 जिंदा राउंड व एक खाली मैगजीन जब्त की है। आरोपियों ने दो पिस्टल व लोहे की रॉड से हत्याकांड को अंजाम दिया था।

Leave a Comment