Singrauli News: पंचायत भवन झारा का नहीं खुलता ताला

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

पंचायत भवन झारा का नहीं खुलता ताला

Singrauli News: जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत भवन झारा में आए दिन ताला लटकता रहता है। इससे जनता को शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई का आयोजन होना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को उनके गांव में ही समस्याओं का समाधान मिल सके। पहले यह जनसुनवाई विकासखंड मुख्यालय पर होती थी, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई होती थी। अब हर मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में सभी विभागों के क्षेत्रीय कर्मचारी(Regional staff of departments) मौजूद रहते हैं, ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके। लेकिन, ग्राम पंचायत झारा के सचिव शिवबदन साकेत की लापरवाही के कारण पंचायत भवन में ताला लटकना आम बात हो गई है। इससे ग्रामीणों को समस्या का समाधान नहीं मिल पाता। कई बार ग्रामीण धूप में बाहर बैठकर पंचायत भवन के खुलने का इंतजार करते हैं। इस दिन हल्का पटवारी भी बाहर बैठे थे, जो यह दिखाता है कि प्रशासनिक व्यवस्था में गंभीर कमी है।

Leave a Comment