SINGRAULI NEWS : सहुआर मजौना व अतरवा मार्ग में रेत की बिछी मोटी परत, दुर्घटनाग्रस्त हो रहे लोग

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS : देवसर । थाना जियावन अंतर्गत महान नदी के हर घाट-घाट पर रेत का हो रहे अंधाधुन्ध उत्खनन और परिवहन से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

आलम यह है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 11 बजे दिन तक गांव की सड़क व गली में ट्रैक्टर, जेसीबी व भारी वाहन हाईवा का कब्जा रहता है और इस टाइम में सुबह टहलने के लिए जाने वाले लोग घर से निकलना बंद कर दिए हैं। इस कारोबार में लिप्त ट्रैक्टर और जेसीबी की धमा चौकड़ी और कोलाहल से आम लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है। इसके अलावा गांव की सड़कों में खास कर सहुआर मजौना मार्ग व अतरवा मार्ग में रेत की मोटी परत बिछ गई है। जिससे दो पहिया वाहन चालकों का मार्ग में चलना मुश्किल हो गया है।SINGRAULI NEWS SINGRAULI TODAY NEWS

 

Leave a Comment