Singrauli News: देवसर जूनियर को हरा फाइनल में पहुंची पुलिस इलेवन

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

देवसर जूनियर को हरा फाइनल में पहुंची पुलिस इलेवन

Singrauli Devsar News: सिंगरौली नौगढ़(Naugarh) के मधुवन बाग स्टेडियम में स्व. रामलला बैसSelf. Ramlala Bais() स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 25वें सत्र का दसवें दिन का खेल संपन्न हुआ। पहला सेमी फाइनल मुकाबला पुलिस इलेवन सिंगरौली और देवसर जूनियर टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन सिंगरौली ने निर्धारित 15 ओवर में(Devsar Junior Team) 133 रन बनाए जिसके जवाब में देवसर टीम की शुरुआत बेहद धीमी के साथ साथ विकेटों का पतझड़ सा लग गया। देवसर जूनियर टीम 79 रनों पर ऑलआउट हो गई। पुलिस टीम से लगभग(from the police team) सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पंकज, दीपेश बैस और नितिन गौतम ने तीन तीन विकेट चटकाए(took three wickets)। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उपेंद्र सिंह रहे। जिन्होंने 47 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए। टूर्नामेंट के सभी मैचों का मैन ऑफ द मैच के अवार्ड के रूप में सिंगरौली स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सेंटर की ओर से दिया गया। एनपीएल(NPL) आयोजन के दसवें दिन मुय अतिथि के रूप में एएसआइ(ASI) सजीत सिंह बघेल, एएसआइ अमित द्विवेदी, अलीम खान मौजूद रहे। आयोजन कमेटी के कमेंटेटर आनंद बैस ने सहयोग किया। लाइव स्ट्रीमिंग में आशीष दुबे, संजय वैश्य ने किया। वहीं स्कोरर की भूमिका अनिल साकेत, संजय वैश्य और निर्णायक की भूमिका में प्रमोद सिंह, शंकरदयाल बैस, राजेंद्र बैस, सुशील साकेत सहित प्रमुख आयोजनकर्ता संजय बैस, विपिन मिश्रा का सहयोग रहा।

Leave a Comment