SINGRAULI NEWS : चितरंगी अंचल में चक्रवती तूफान के साथ बारिश

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

चितरंगी अंचल में चक्रवती तूफान के साथ बारिश

चितरंगी।चितरंगी क्षेत्र में आज शनिवार की शाम तेज तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। जहां गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया। वही बारिश से गर्मी से राहत मिली है। लेकिन उमस बढ़ गई है।

लोगबाग अब बारिश का इंतजार करते हुये आसमान पर टकटकी लगाये रहते हैं कि कब बादल आएंगे और बारिश होगी। आज इन्द्र देवता उनकी आवाजों को सून लिये और दोपहर बाद तेज तूफान एवं बारिश से कुछ राहत मिली है। यह बारिश चितरंगी तहसील क्षेत्र के सोनतीर इलाके में हुई है। जबकि चितरंगी कस्बे के आसपास बारिश एवं तूफान का असर नही था।

इन गांवों में दिखा तूफान का असर, बिजली भी दी दगा

दरअसल चितरंगी क्षेत्र के सोनतीर तराई अंचल में शाम के वक्त चक्रवती तूफान आया और इस चक्रवती तूफान एवं बारिश का असर बरहट, गुंजावल, मनिकपुर, बर्दी, पड़री, विजयपुर सहित आसपास के गांवों में रहा। जबकि धरौली के साथ-साथ खैरा, फुलकेश व गांगी, गोड़हा में हल्की बूंदाबांदी व तूफान का असर नाममात्र का था। लेकिन इस दौरान बिजली भी ऑख मिचौली का खेल खेलती रही।

Leave a Comment