SINGRAULI NEWS : रेत का अवैैध उत्तखन कर परिवहन करते दो टीपर वाहन जप्त

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रेत का अवैैध उत्तखन कर परिवहन करते दो टीपर वाहन जप्त

SINGRAULI NEWS । चितरंगी थाना क्षेत्र के बर्दी से रेत की चोरी कर परिवहन करने जा रहे। दो टीपर वाहनों को पुलिस ने जप्त कर कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी चितरंगी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बर्दी में रेत के टीले से दो 407 टीपर चोरी से रेत खोद कर टीपर में लोड कर रहे है कि सूचना पर तत्काल थाना चितरंगी मय स्टाफ के ग्राम बर्दी पहुंचे। बर्दी बालक छात्रावास के पास एक बिना नम्बर के 407 टीपर जिसका केबीन सफेद रंग का और बाडी पीले रंग तथा टीपर क्रमांक यूपी 64 टी 3075 का रेत लोड कर मुड़पेली तरफ आ रहा था। जो पुलिस को देख कर रेत सहित दोनो टीपर वहानों को छोडकर भाग गये। दोनो टीपर 407 वाहनों में करीवन 3-3 घन मीटर रेत लोड थी। जिसे मौके से जप्ती कार्यवाही कर थाना चितरंगी में धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 4.21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरी सुधेश तिवारी, उनि सुरेन्द्र यादव, सउनि, मनीष सेन, प्रआर राजू रावत, भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, सुभाष पाल सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment