विस्थापित एवं पीड़ित व्यक्ति महेंद्र दुबे को लेकर शिवसेना एवं फौजी सेवा संगठन ने की बैठक
singrauli news : एनटीपीसी विंध्यनगर लेबर गेट पर करेगी आमरण अनशन
सिंगरौली-सिंगरौली बीते दिवस तेलगवां शाहपुर निवासी महेंद्र प्रसाद दुबे जो एनटीपीसी विंध्यनगर से विस्थापित है उनकी समस्या रोजगार को लेकर शिवसेना जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय एवं फौजी सेवा संगठन अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय ने कई ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक की है जहां उक्त व्यक्ति के लिए सैकड़ो लोगो का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है बता दें कि बीते दिनों महेंद्र प्रसाद दुबे ने एनटीपीसी विंध्यनगर परियोजना को पत्र सोपा था जिसकी प्रतिलिपि जिला कलेक्टर ,एसपी एवं विंध्यनगर थाना की ओर प्रेषित किया गया था महेंद्र प्रसाद दुबे जो एनटीपीसी विंध्यनगर परियोजना के प्रथम चरण के भू विस्थापित व्यक्ति हैं
विंध्यनगर परियोजना के स्टेज वन में कुशवाहा इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर रमेंश कुमार कुशवाहा की एजेंसी में सुपरवाइजर के पद पर कई वर्षों से काम कर रहे थे एवं अन्य कंपनियों में भी कार्य किए थे लेकिन उक्त कंपनी द्वारा इनको काम से निकाल दिया गया एवं वेतन नहीं दिया गया,ऐसा इनका पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है जिसको लेकर के आज दिनांक तक यह परिवार के जीवको पार्जन हेतु दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गए हैं जहां इन्होंने अपनी समस्या को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख एवं फौजी सेवा संगठन जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डेय से मिलकर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया जहां उनकी इस पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय शिवसेना एवं फौजी सेवा संगठन के अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय अपना खुला समर्थन दिया एवं बीते दिवस एक बैठक की जहां बैठक में सभी ने एक स्वर में इस बात की पुष्टि की है कि वे अब एनटीपीसी विंध्यनगर लेबर गेट पर आमरण अनशन इस पीड़ित व्यक्ति महेंद्र प्रसाद दुबे के रोजगार को लेकर करेंगे.
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी क्योंकि वे उक्त व्यक्ति की व्यथा को कई दिन से प्रबंधन को बता एवं जता रहे हैं इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय फौजी सेवा संगठन अध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हुई इस अवसर पर ,जिला उप प्रमुख राम लखन पाण्डेय धर्मेंद्र सिंह सतीश श्रीवास्तव बालेंद्र शेखर उपाध्याय हरि महेंद्र दुबे युवा सेना जिला अध्यक्ष संदीप कुमार रवानी राजेश दुबे शैलेंद्र पाण्डेय राजकुमार सिंह विशाल यादव श्यामलाल रवानी प्रदीप रवानी आयुष तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।