Singrauli News: शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी भीषण आग, गेहूं की फसल जलकर राख — बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी भीषण आग, गेहूं की फसल जलकर राख — बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

Singrauli MP News: जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के माजन कला इलाके में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के चलते एक किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। यह हादसा रतीश कुमार शाह के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में हुआ, जिसमें रखी गई गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रॉली में आग लगते ही आग की लपटें तेज़ी से फैलीं, जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि, मौके पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक किसान और स्थानीय लोगों ने मोटर पंपों की मदद से आग पर काबू पा लिया था।

बिजली की केवलों की हालत जर्जर, पहले भी की गई थी शिकायत

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की केवलों की स्थिति काफी खराब थी और इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी थी। बावजूद इसके बिजली विभाग ने समय रहते इनकी मरम्मत नहीं कराई। यह लापरवाही आज एक किसान को भारी नुकसान देकर गई।

रतीश कुमार शाह की ट्रॉली में भरी हुई गेहूं की पूरी फसल आग की भेंट चढ़ गई। उनका कहना है कि अगर समय रहते केवलों की मरम्मत होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। उन्होंने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, बड़े नुकसान से बचा गांव

घटना के दौरान गांव वालों ने बड़ी तत्परता दिखाई। आग को फैलने से रोकने के लिए खेतों के किनारे लगे मोटर पंप चालू किए गए और ट्रॉली के पास पानी डाला गया। यदि यह कदम समय पर नहीं उठाया जाता, तो आग आसपास की फसल में भी फैल सकती थी।

नगर निगम की फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची, तब तक किसान आग पर काफी हद तक काबू पा चुके थे। हालांकि, इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Leave a Comment