Singrauli news: शिकायतों के निराकरण में दिखाई रुचि सीएम हेल्पलाइन में 93.92त्न वेटेज स्कोर ऊर्जाधानी की पुलिस को मिला ए ग्रेड

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

शिकायतों के निराकरण में दिखाई रुचि
सीएम हेल्पलाइन में 93.92त्न वेटेज स्कोर ऊर्जाधानी की पुलिस को मिला ए ग्रेड

सिंगरौली. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जारी जिलेवार ग्रेडिंग में सिंगरौली जिले ने कुल 93.92 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेडिंग प्राप्त करते हुए प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं टीम द्वारा शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात कर शिकायतों का निराकरण कराया गया।

माह जून में पुलिस विभाग में 1083 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनमें से 1021 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर अब तक की रिकॉर्ड कार्रवाई की गई है। 1083 शिकायतों में से 20 जमीनी विवाद की शिकायत, 30 मारपीट संबंधी शिकायत, 10 परिवारिक विवाद की शिकायत, 10 आपसी विवाद की शिकायत, 9 आपसी लेनदेन की शिकायत, 5 महिला संबंधी शिकायत, 10 अन्य शिकायतों का निराकरण किया गया है। इस माह की 1083 में से 792 शिकायत लेवल 1 स्तर पर, 147 शिकायतें लेवल 2 स्तर पर, 80 शिकायतों लेवल 3 स्तर पर और दो शिकायतें लेवल चार स्तर पर निराकरण किया गया है। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग करने और पीड़ितों की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक समाधान करने के लिए एल 1 अधिकारियों थाना व चौकी प्रभारियों और पर्यवेक्षक अधिकारियों को लगातार प्रेरित किया। इसके बाद जिले ने सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं प्रभारी शिकायत शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली एवं टीम के उत्साहवर्धन के लिए नकद राशि से पुरस्कृत किया है।

Leave a Comment