Singrauli News: सिंगरौली ननि बैठक में मटका और लालटेन लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली ननि बैठक में मटका और लालटेन लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद

Singrauli News: नगर पालिका निगम सिंगरौली(Municipality Singrauli) के परिसर में आज दिन गुरुवार को बजट को लेकर परिषद की बैठक बुलाई गई। जहां कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने बिजली एवं पेयजल समस्या को लेकर हंगामा करते हुए घड़ा एवं लालटेन के साथ शोर शराबा करने लगे ।

इस दौरान महापौर पर फाइलों को लटकाने साथी न्यायालय में जाने को लेकर भाजपा के पार्षदों ने जमकर हंगामा करने लगे अंत परिषद अध्यक्ष देवेश पांडे ने 1 घंटे तक के लिए परिषद की बैठक स्थगित कर दिया। दोबारा बैठक शुरू होते फिर से कांग्रेसी पार्षद शोरगुल कर रहे थे।

Leave a Comment