singrauli news || सिंगरौली न्यूज़ ||गड्ढाें में तब्दील हो गई परसौना-गड़ाखाड़ मार्ग||बाइक से गिरकर जख्मीगांवों में शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़
ADS

गड्ढाें में तब्दील हो गई परसौना-गड़ाखाड़ मार्ग

singrauli news . परसौना-गाड़ाखाड़ मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर बने गड्ढों के चलते बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं मुसीबत यह भी है कि मार्ग से होकर कोयला परिवहन किया जा रहा है। जिससे सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। ग्राम पंचायत रैला के सरपंच ने सड़क का मरमत कराने कंपनी अधिकारियों को पत्र लिखा है लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे सड़क की हालत खस्ताहाल बनी हुई है।

बाइक से गिरकर जख्मी

singrauli news . शहर के मुख्य मार्ग स्थित बिलौंजी तिराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष बाइक माजन मोड़ तरफ से तेज गति से आ रहा था। तभी बिलौंजी तिराहे के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे युवक को घुटने व हाथ में चोटें आई है। उसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है।

गांवों में शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं

singrauli news . जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर अवैध शराब की हो रही बिक्री को लेकर कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया है गया कि अवैध शराब गांव-गांव पहुंच रही है।

Leave a Comment