प्रभारी सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से छात्रवास का किया निरीक्षण
Singrauli News: अनिल सुचारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर(Bhopal and Collector) ने संयुक्त रूप से शासकीय अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास एवं शासकीय जन जाति बालक छात्रावास देवसर का निरीक्षण किया गया ।प्रभारी सचिव सुचारी ने जहां छात्रावास की छात्राओं से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। छात्राओं के द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। हम लोगों के लिए गणित, फिजिक्स एवं अंग्रेजी(Mathematics, Physics and English) विषय की कोचिंग(coaching) व्यवस्था कराई जाए। इस विषय के सम्बन्ध में कलेक्टर(Collector) ने कहा कि कोचिंग की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने छात्र-छात्राओं(students) को दिए जाने वाले नाश्ता, भोजन के मेनू के संबंध में जानकारी ली। साथ ही दाल एवं चावल के नमूने का भी अवलोकन किए। वही छात्रावासों(hostels) में अच्छी साफ -सफाई व्यवस्था के साथ-साथ छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस पर निरंतर ध्यान देने के लिए एसी ट्राइबल एवं अधीक्षकों को निर्देश दिए । साथ ही शयन कक्षों(chambers) में टाइल्स(tiles) के साथ-साथ उत्तम प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति पंजी, खाद्यान पंजी, कैश पंजी का अवलोकन किया जाकर आवश्यक निर्देश दिए । छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए छात्रावासों में आरओ मशीन लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान SDM Devsar अखिलेश सिंह, तहसीलदार नागेश्वर पनिका, एसी ट्राइबल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।