singrauli news सिंगरौली-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहें सड़क सुरक्षा माह के अतंर्गत विशेष जागरुकता अभियान में आज दिनांक 25.01.2025 को यातायात पुलिस सिंगरौली के द्वारा डी पॉल स्कूल विंध्य नगर के छात्र-छात्राओं जागरुकता को जागरूक किया गया। दुर्घटनाओं से संबंधित लघु फिल्म दिखाया गया है स्कूल के उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं पर आधारित लघु फिल्म दिखाए जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने के शपथ दिलाई गई।
हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाईस दी गई है। साथ ही लोगों को समझाईस दी गई की अधिकांश सड़क दुर्घटनायें तेज रफ्तार वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलानें से होती है। यातायात पुलिस द्वारा इस संबंध में सभी आमजन से शपथ भी दिलाई गई कि “बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं सीट बेल्ट लगाकर ही चार पहिया वाहन चलाएं शराब पीकर वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें ।
छात्र-छात्राओं के लिए यातायात से संबंधित एक वस्तुनिष्ठ पेपर तैयार किया गया एवं सम्मिलित छात्र छात्राओ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया