Singrauli news: साहब! संकुल केंद्र में पदस्थ शिक्षक की हैं चार संतानें

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

साहब! संकुल केंद्र में पदस्थ शिक्षक की हैं चार संतानें

चितरंगी. शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़राम संकुल केंद्र नौडीहवा खैड़ार में पदस्थ शिक्षक शिवशंकर वर्मा पिता रामसजीवन की चार संताने हैं, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1961 की गाइडलाइन के खिलाफ है।

उनके खिलाफ इस नियम का उल्लंघन करने की शिकायत सतीश कुशवाहा ने कलेक्टर और बीइओ चितरंगी के पास की है, साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि शिवशंकर वर्मा की चौथी संतान, पुष्पेंद्र कुशवाहा का जन्म 10 दिसंबर 2002 को हुआ था, जबकि इससे पहले जन्मी तीन संतानें रविंद्र कुमार कुशवाहा, संगीता देवी और कविता देवी का जन्म 10 मार्च 2023 से पहले हुआ था, जो कि संशोधित सिविल सेवा नियम 1961 के अनुसार नहीं हो सकता। इसके अलावा, शिवशंकर वर्मा की पत्नी लीलावती का नाम बीपीएल सूची में 2012 में जोड़ा गया था और वह शासकीय दुकान से राशन भी ले रही हैं, जो दंडनीय अपराध है। इसके अतिरिक्त, लीलावती के नाम पर कर्मकार कार्ड भी बनवाया गया, जो पूरी तरह गलत बताया गया है। हालांकि, अब तक प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। शिकायतकर्ता को अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Comment