Singrauli news: घर से गायब हुयी दस वर्षीय बालिका, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज करायी गुमशुदा की रिपोर्ट

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

Singrauli news: घर से गायब हुयी दस वर्षीय बालिका, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज करायी गुमशुदा की रिपोर्ट

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न अंतर्गत चार दिनों पूर्व घर से गई दस वर्षीय बच्ची आज 4 दिन हो गए लौटकर घर नहीं पहुंची परिजनों ने परेशान होकर कोतवाली में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। बालिका काइट राइस पब्लिक स्कूल में क्लास फोर्थ मे पढ़ाई करती थी।

बच्ची अनमोल हलवाई उम्र 10 वर्ष जो काइट्स राइस पब्लिक स्कूल में क्लास फोर्थ में पढ़ाई करती थी पिता की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गयी है। घर में काम करने वाला कोई नहीं था इकलौती मां और बेटी ही बची थी मां लोगों के घरों में झाड़ू पोछा बर्तन धोने का काम किया करती थी इस तरह बच्ची के अचानक गायब हो जाने से गली मोहल्ले में चर्चा बनी हुई है वहीं पुलिस के लिए बच्ची को खोजना चुनौतीबनी हुई है। स्कूल परिसर में भी स्कूल प्रबंधन और बच्चों में अनमोल हलवाई का अचानक गायब हो जाना लोगों में चिंता बनी हुई है। पुलिस द्वारा गली मोहल्ले, चौराहे बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन परिसर में पोस्टर लगाकर पता शाजी करने का काम किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में भी कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमें सफलता मिलेगी। वहीं मां का रो रो कर हाल बुरा है ना खाना खा रही है ना चैन से सो रही है। बच्ची की फोटो लेकर गली-गली में खोजबीन कर रही है। रिश्तेदारों के यहां भी पता किया कहीं उसका आता पता नहीं चल रहा है। गुमशुदा बाकिा की मांँ मीरा देवी हलवाई ने गुम बालिका की सूचना मोबाइल नंबर 6261684597 पर देने कि अपील की है।

Leave a Comment