Singrauli News: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

By Awanish Tiwari

Published on:

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Singrauli News; सिंगरौली में नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को नौडिहवा चौकी पुलिस(Naudihwa Chowki Police) ने गिरफ्तार किया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय(court) में पेश करने के बाद जेल(Jail) भेज दिया गया है।

चौकी प्रभारी उदयचंद करिहार ने बताया कि फरियादी शिवलाल विश्वकर्मा परिवर्तित नाम निवासी ग्राम गोडग़वां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 दिसंबर को उसकी नाबालिग लडक़ी बिना बताए घर से चली गई। तलाश करने के बाद भी कहीं पता नही चला। विवेचना के दौरान Police को पता चला कि आरोपी सुजीत कोल पिता बेचू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी डोड़िहार(Dodihaar) थाना घोरावल के साथ पिछले कई दिनों से बातचीत हो रही थी। आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने सायबर(cyber) सेल की मदद से आरोपी को डोड़िहार घोरावल से गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment