तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया हंगामा
Singrauli news: सासन चौकी क्षेत्र के गेट नंबर तीन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर(Tractor) की टक्कर से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल ने मोर्चा संभाला। दुर्घटना(Accident) के पांच घंटे बाद समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गेट नंबर तीन पेट्रोल टंकी के पास सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से श्याम विहारी केवट पिता नानक केवट उम्र 57 वर्ष निवासी बीजापुर पुनर्वास यूपी(Bijapur Rehabilitation UP) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अन्नू केवट उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन
मौत के बाद आक्रोश परिजन सड़क पर उतर आए और मुख्य सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। हालांकि लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में पसीने छूट गए। इस दौरान कई थानों के थाना प्रभारी(police station incharge) सहित चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया। वहीं परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए अज्ञात ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
लापरवाही में गई जान
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर चालक(tractor driver) ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दिया। चालक ने ट्रैक्टर को श्याम विहारी केवट के सिर पर चढ़ा दिया। जिससे युवक का सिर छत विक्षत हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।