singrauli news : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में होगा आयोजित

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli news : मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला प्रात: 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण

singrauli news -आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम (Rajmata Choonkumari Stadium) में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सुबह 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर सुबह 9.30 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद समारोह में आकर्षक परेड और मार्चपास्ट किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। समारोह में प्रात: 10.35 बजे से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इसके बाद समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियाँ प्रदर्शित की जाएंगी। समारोह में मुख्य अतिथि प्रात11:45 बजे श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटार में आयोजित जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर निगम के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में शाम 6 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जबलपुर लोक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Leave a Comment