Share this
Singrauli News:नवागत आयुक्त दयाकिशन शर्मा पदभार ग्रहण करते ही शहरी स्वच्छता व्यवस्था (Urban sanitation system) को लेकर सजग दिखे और नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट गनियारी (Waste Management Plant Ganiyari) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्लांट में कचरा प्रोसेस करने के सभी मशीनरी की स्थिति को परखते हुए बारीकियों को समझे-
शहर से आने वाले गीले कचरे और सूखे कचरे का प्रतिदिन प्रोसेसिंग की विधि,निर्माण एवं विध्वंश सामग्री से पेवर ब्लॉक बनाए जाने,प्लास्टिक की प्रोसेसिंग,मृत मवेशियों के निष्पादन की स्थिति,कचरा वाहन की संख्या और संचालन,जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया,आरडीएफ और जैविक खाद की विक्री प्रकिया इत्यादि से रूबरू हुए और प्लांट संचालन के लॉगबुक की जांच की गई।
शहर से नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण त्वरित रूप से करने हेतु हेल्पलाइन नम्बर 7610107107 और स्वच्छता ऐप को हर घर तक पहुंचाने की बात कही गई।
आयुक्त ने शहर से कचरा लेकर आ रहे वाहनों की भी जांच करते हुए स्रोत पृथक्करण की स्थिति देखी और उसमे सुधार लाने हेतु निर्देशित किया।
प्रोसेसिंग प्लांट की आधुनिकता भी देखा गया वही कार्यालय सहित सफाईमित्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओ को भी जांचा गया।
ये भी पढ़े :Indian Bank Vacancy: इंडियन बैंक नई भर्ती की अधिसूचना जारी, जल्द करे आवेदन
निरीक्षण उपरांत व्यवस्थाओं के संचालन के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह की सराहना करते हुए कचरा प्रबंधन को और उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने हेतु निर्देशित किया गया और कचरे के प्रसंस्करण के साथ आय भी बढ़ाने हेतु निर्देश दिया। उक्त निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री व्ही.बी उपाध्याय,उपायुक्त सत्यम मिश्रा,स्वास्थ्य अधिकारी आर पी बैस, उपयंत्री पी के सिंह व विपिन तिवारी, सिटाडेल प्रबंधन से विनय पांडेय,विवेक सिंह इत्यादि की उपस्तिथि रही।
ये भी पढ़े :Singrauli News: गोरबी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एक आरोपी को किया गिरफ्तार