जिला अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही
ऑपरेशन के दौरान गर्भ में कट गया नवजात, मृत हालत में निकाला बाहर
जल्दबाजी में कर दिया ऑपरेशन
सिंगरौली . जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में मंगलवार को सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान गर्भ में नवजात शिशु कई जगह से कट गया। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत हालत में बाहर निकाला। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने जल्दबाजी में ऑपरेशन किया, जिससे नवजात को ऑपरेशन के उपकरणों से कई जगह कट लग गए और उसकी जान चली गई।
देवसर के कुल्हाडांड़ निवासी अंजू पति श्यामलाल प्रजापति को सोमवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उन्हें देवसर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की टीम ने गर्भवती के परिजनों को बताया कि गर्भ में बच्चा तिरछा हो गया है। उसे ऑपरेशन कर निकालना होगा। इसके बाद ऑपरेशन किया गया।
परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान ही नवजात के शरीर पर कई स्थानों पर कटने के निशान बन गए और उसे मृत हालत में बाहर निकाला गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह ने सफाई दी। बताया कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गई थी। वह तिरछा हो गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रसूता की जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया था।