singrauli news: दो नशेड़ियों ने किया तोड़फोड़, पूरी वारदात सीसीटीव्ही में कैद
सिंगरौली न्यूज़ । कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के समीपी गनियारी के टिकुरीटोला के स्थित प्राचीन मंदिर जोगियावीर बाबा में विराजे भगवान शिव जी एवं शनि देवता की प्रतिमा को तोड़फोड़कर खण्डित किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद रहवासियों में भारी गुस्सा है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मंदिर पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुये सीसीटीव्ही कैमरे को खंगाली है। जहां दो युवको की हरकत कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल गनियारी रहवासियों के अनुसार जोगियावीर मंदिर अति प्राचीन है और यहां के हजारो लोगों में भगवान के प्रति आस्थाएं जुड़ी हुई है। मंदिर में कई भगवान की प्रतिमाएं स्थापित हैं।
बीती रात दो अराजक तत्व एवं नशेड़ियों ने मंदिर में विराजे भगवान शिव एवं शनि देवता के प्रतिमा को तोड़फोड़ कर खण्डित कर दिया है। इसकी जानकारी आज बुधवार की सुबह उस वक्त हुई जब नव वर्ष की उपलक्ष्य पर स्थानीय निवासी दर्शन एवं माथा टेकने पहुंचे तो खण्डित मूर्तियों को देख हैरान परेशान हो गये। इस घटना की जानकारी गनियारी में आग की तरह फै ल गई और पुलिस को भी अवगत कराया है। मंदिर परिसर में भारी संख्या में रहवासी पहुंच विरोध करने लगे तभी कोतवाली पुलिस पहुंच लोगों को समझाते हुये सीसीटीव्ही कैमरा खंगालने लगी।
कैमरे में दो युवक सबसे पहले रेलिंग को तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मंदिर के गर्भ-गृह में भगवान शिव एवं शनि देवता के मूर्तियों को खण्डित कर दिये। यहां के आसपास के रहवासी भी दोनों नशेड़ी युवको की शिनाख्त कर लिये हैं। वही पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले की जांच पड़ताल कर रही है।