Singrauli News: बाइक के साथ चोर धराया, बैढऩ के अंबेडकर चौक से हुई थी चोरी

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: कोतवाली बैढऩ के चन्द कदम दूर अंबेडकर चौराहा से पिछले सप्ताह एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी । जहां चोरी घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की और जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच शासन निवासी एक चोर के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद हुई–Singrauli News

कोतवाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी महेंद्र जायसवाल निवासी बलियरी रोड बैढऩ ने 3 मई को रिपोर्ट लेख कराई कि मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 जेसी 1099 को 30 अप्रैल को शाम 7 बजे अंबेडकर चौक पर खड़ी कर दी थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट पर थाना बैढऩ में धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आशीष शाह पिता राम लक्ष्मण शाह उम्र 20 वर्ष निवासी शासन थाना बैढऩ के कब्जे से मुताबिक चोरी की मोटरसाइकिल सीजी 15 जेडसी 1099 कीमती 90000 रुपये की जप्त की गई।

जहां आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कई अपराध पंजीबद्ध हैं । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सुदेश तिवारी, एसआई रामबहोरी प्रजापति, प्रधान आरक्षक सूर्यभान, जितेंद्र सेंगर, रामकृष्ण बागरी, आरक्षक संजू धुर्वे की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़े :IPL: प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स से होती है इतनी कमाई, किया इतना निवेश

Leave a Comment