Singrauli News: आज व कल गरज-चमक के साथ वर्षा और तेज आंधी का अलर्ट

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: सिंगरौली (वैढ़न)/ जिले में कल-परसों, यानी मंगलवार व बुधवार को बादलों की गरज-चमक के साथ वर्षा व तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान का अलर्ट जारी हुआ है। ये अलर्ट मौसम केन्द्र भोपाल के द्वारा जारी किया गया। जिसमें सिंगरौली, रीवा, सीधी, मऊगंज समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में इस पूर्वानुमान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, अन्य कई जिलों में इन दोनों दिनों में गरज-चमक, वर्षा, तेज हवाएं चलने के साथ- साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।

यह भी पढ़े:SINGRAULI NEWS – खुले में मांस विक्री करने वालों पर की गयी कार्यवाही, 14 हजार का वसूला गया जुर्माना

Leave a Comment