सॉर्टसर्किट से आग लगने की बताई जा रही है मामला, जयंत चौकी क्षेत्र का मामला
Singrauli News: सिंगरौली में 8 जनवरी को जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के मोरवा मार्ग मुड़वानी डैम ईको पार्क(Mudwani Dam Eco Park) के सामने मुख्य मार्ग में आज दिन बुधवार की देर Evening एक ट्रेलर वाहन धू-धूकर(smoke and smoke) जलने लगा। हालांकि इस दौरान चालक(Driver) खूद कर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
दरअसल जानकारी के मुताबिक एक कोल ट्रेलर वाहन(coal trailer vehicle) वापस आ रहा था कि मुड़वानी डैम ईको पार्क(Mudwani Dam Eco Park) के सामने सड़क पर धू-धूकर जलने लगा। चालक कूद कर किसी तरह जान बचा लिया। लेकिन ट्रेलर वाहन(but trailer vehicle) का इंजन पूरी तरह से जल गया। मौके NCL जयंत परियोजना की फायर ब्रिगेड पहुंच आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान करीब एक घंटे जयंत-मोरवा(Jayant-Morva) मार्ग पूरी तरह से आवागमन बाधित रहा। हालांकि मौके पर जयंत पुलिस(Jayant Police) भी पहुंच आग पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास किया।