आज दिल्ली में समानित होंगी जिले की दो आगनबाड़ी कार्यकर्ता
Singrauli News: सिंगरौली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम सिंह एवं रेनू शाह दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शांमिल होंगी। जिले से दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर पर समान मिलने जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र(Anganwadi Center) पौड़ी पाठ 2 की कार्यकर्ता पूनम सिंह एवं आंगनबाड़ी केंद्र चांचर 03 की कार्यकर्ता रेनू शाह को नई दिल्ली(New Delhi) में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। महिला बाल विकास के जिला(District) कार्यक्रम अधिकारी(Officer) राजेश राम गुप्ता ने बताया कि पूनम सिंह व रेनू शाह को उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह समान मिल रहा है। उन्होंने अपने आंगनबाड़ी केंद्र प्रधानमंत्री योजना(Anganwadi Center Prime Minister Scheme) में बेहतर काम करते हुए पोषण टेकर एवं बच्चों की एक्टिविटी सहित पोषण माह में अच्छा प्रदर्शन किया है।