बाइक सवार दो भाईयों को पिकअप ने रौंदा, दोनों गंभीर, बनारस के लिए हुये रेफर
सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर में बाइक से जा रहे दो युवकों ने पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक मनोज कुमार सेन पिता बबुआ राम सेन उम्र 18 वर्ष निवासी बरहवाटोला व सनित कुमार सेन पिता रमेश कुमार सेन उम्र 18 वर्ष निवासी बरैनिया रात में बरात कर वापस सुबह 5 बजे वापस लौट रहे थे की सुबह 6 बजे बड़ोखर में ही पूर्व सरपंच फुलवा देवी के पिकप ने दोनो को रौदा दिया और मौके से फरार हो गया।

जहा मौके पर एम्बुलेंस ने दोनो को जिला चिकित्सालय ट्रामा सेन्टर में लाया गया जहा पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और नेहरू हॉस्पिटल के रेफर कर दिया। नेहरू हॉस्पिटल में एक का इलाज जारी है और दूसरा मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ रहा है जिस वजह से बनारस के लिए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है।







