यूपी से लेकर आ रहा था 4.70 लाख का अवैध डीजल, आरोपी को पकड़ा
Singrauli News: सिंगरौली. यूपी से डीजल से भरे टैंकर(tanker) लेकर बरगवां में खपाने आ रहे आरोपी को पुलिस(Police) ने पकड़ा है। 4.70 लाख रुपए का अवैध डीजल(illegal diesel) टैंकर में भरा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की टैंकर क्रमांक एमपी 53 एचए 2260 का चालक टैंकर में अवैध डीजल लोड करके उत्तर प्रदेश की तरफ से डगा पेट्रोल पंप तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने डगा पेट्रोल टंकी(daga petrol tank) के पास टैंकर का चालक पुलिस को देखकर देवसर फ्यूल्स इंडियन पेट्रोल पंप डगा में टैंकर को खड़ा कर दिया। टैंकर चालक से डीजल के सबंध मे दस्तावेज चेक करने पर बिल रसीद नहीं पाई गई। टैंकर में करीब 5000 लीटर डीजल भरा था। जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपए बताई गई है। टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया। चालक व मैनेजर अंजनी प्रसाद पटेल पिता भागीरथी पटेल निवासी खम्हरिया थाना चितरंगी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं आरोपी राजकुमार पटेल पिता अंजनी प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी कंजी खुटार को गिरफ्तार कर न्यायालय देवसर में पेश किया गया है।
वही अमरावती फिलिंग भी चर्चाओं में है क्योंकि अमरावती फिलिंग डीजल के अवैध कारोबार को लेकर कई बार चर्चाओं में रहा है बताया जा रहा है कि अगर यही रवैया रहा जिले में अवैध डीजल(illegal diesel) और पेट्रोल के कारोबार का तो अमरावती फिलिंग(Amravati Filling) पर भी जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है । पुलिस अगर चाहे तो अमरावती फिल्म की गाड़ियों की जांच करें वहीं पवन नाम का व्यक्ति इस कारोबार को बढ़ाने का कार्य कर रहा है शेष आगे