SINGRAULI NEWS : सड़क पर लग रहा साप्ताहिक बाजार, आवागमन होता है प्रभावित

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सड़क पर लग रहा साप्ताहिक बाजार, आवागमन होता है प्रभावित

चितरंगी:स्थानीय जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री अंतर्गत मटिया छांदा पर साप्ताहिक बाजार जहां पूरी सड़क पर लगती है। ऐसे में सड़क हादसे की संभावनाएं बनी रहती हैं। साथ ही सड़क पर बाजार लगने के कारण आवागमन भी प्रभावित होता है।दअरसल पड़री ग्राम पंचायत मटिया छांदा पर प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। किंतु यह बाजार सड़क के दोनों ओर लगने के कारण सड़क का अधिकांश हिस्सा पर व्यापारियों का कब्जा हो जाता है।

जिसके चलते आवागमन प्रभावित होता है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता। आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव के लापरवाही से सड़क पर साप्ताहिक बाजार लग रहा है। जबकि कई बार स्थानीय लोग पंचायत के प्रतिनिधियों से सड़क पर लगने वाले बाजार को अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment