singrauli news : खुटार चौकी क्षेत्र के हर्दी चौराहे पर हुआ हादसा, आटो का इंतजार कर रहे थे पति पत्नी
singrauli news । जिले के खुटार इलाके में एक सड़क हादसे के दौरान पत्नी की आंखों के सामने पति की मौत हो गई। पति पत्नी दोनों साथ में खुटार से बैढ़न की तरफ आ रहे थे तभी हरदी चौराहे के पास यह सड़क हादसा हुआ।
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
हर्दी चौराहे के पास ट्रक क्रमांक एमएल 01 एसी 0874 की चपेट में आने से गोपीचंद 35 साल निवासी बैढन की मौके पर मौत हो गई। दरअसल, गोपीचंद रक्षाबंधन मनाने गई अपनी पत्नी को लेने उसके मायके खुटार गए हुए थे। मंगलवार सुबह पति-पत्नी वापस बैढन की तरफ आ रहे थे और रास्ते में बैढ़न आने के लिए ऑटो का इंतजार कर ही रहे थे तभी गोपीचंद अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने हादसे के बाद चक्का जाम किया
पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और मौके पर चक्का जाम कर दिया। खुटार चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइस देकर पहले जाम खुलवाया और फिर ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक एक निजी कंपनी का सामान लेकर बैढ़न से सरई की तरफ जा रहा था।