पुलिस वाहन की टक्कर से युवक घायल
Singrauli News: सिंगरौली. शहर के तेलाई मोड़ पर सोमवार की दोपहर पुलिस वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस वाहन का चालक ने वाहन को रोका और बाइक सवार को नसीहत देने लगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडबी 3875 की टक्कर से बाइक सवार युवक 23 वर्षीय युवक राजेन्द्र कुमार घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग सहित राहगीरों की भीड़ जुट गई। इस दौरान वाहन से उतरा पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक को नसीहत देते हुए कहा कि धीरे चला करो। हालांकि घायल युवक ने इस पर कुछ जवाब नहीं दिया। बल्कि उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा।